अमृतसर/चंडीगढ़: गंग नहर के 100 साल पूरे होने पर आयोजित जश्न को लेकर पंजाब की सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी और अन्य नेताओं पर तीखा हमला बोला है। धालीवाल ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी नेताओं का यह समूह असल में पंजाब विरोधी है। उन्होंने कहा कि 1925 में बनी गंग नहर पंजाब के पानी पर डाका डालकर राजस्थान को दी गई थी, जो उस समय के बीकानेर के राजा और अंग्रेजों की मिलीभगत का नतीजा था।
धालीवाल ने आरोप लगाया कि आज जब पंजाब पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहा है और सीएम भगवंत मान सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं, तब भाजपा नेता पंजाब की लूट का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। ‘आप’ विधायक ने कहा कि राणा सोढी और उनके साथियों ने साबित कर दिया है कि उनके दिल में पंजाब के लिए कोई दर्द नहीं है। उन्होंने जनता से ऐसे नेताओं को कभी माफ न करने की अपील की।
