चंडीगढ़/मोहाली: दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों की लासानी शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब सरकार ने स्कूलों में तीन दिवसीय विशेष शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 22 से 24 दिसंबर 2025 तक राज्य के सभी सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों में सुबह की सभा के दौरान 15 मिनट का विशेष सत्र होगा। इसका उद्देश्य छात्रों को सिख इतिहास की गौरवशाली विरासत, विशेषकर साका सरहिंद और साहिबज़ादों की वीरता से अवगत कराना है।
शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इन सत्रों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से प्रमाणित होनी चाहिए ताकि ऐतिहासिक शुद्धता बनी रहे। इसके अलावा, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय में इन तीन दिनों के दौरान शाम को कीर्तन दरबार और धार्मिक समारोह आयोजित किए जाएंगे। मंत्री बैंस ने कहा कि असली शिक्षा वही है जो बच्चों को अपनी जड़ों और इतिहास से जोड़े। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर साहस और सच के लिए लड़ने का जज्बा पैदा करेगा।
