चंडीगढ़: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिखों के खिलाफ की गई “12 बज गए” वाली टिप्पणी पर पंजाब में सियासी उबाल आ गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने इसे सिखों का अपमान बताते हुए कांग्रेस नेतृत्व से माफी की मांग की है। कंग ने कहा कि यह टिप्पणी कांग्रेस की सिखों के प्रति नफरत और घटिया मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने याद दिलाया कि इतिहास में “12 बजने” का संबंध सिख योद्धाओं की उस वीरता से है जब वे अहमद शाह अब्दाली जैसे हमलावरों से देश की बेटियों को बचाने के लिए आधी रात को जान की बाजी लगा देते थे।
कंग ने कहा कि जिस समय पूरा देश गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहादत वर्ष मना रहा है, कांग्रेस नेता अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस सिखों की उस कुर्बानी का यह सिला दे रही है जिन्होंने हिंदू धर्म और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपना सब कुछ वार दिया? सांसद ने मांग की कि राहुल गांधी, राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और हरक सिंह रावत को तुरंत पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए। कंग ने चेतावनी दी कि पंजाब के लोग इस अपमान का बदला आने वाले समय में जरूर लेंगे।
