चंडीगढ़: पंजाब के पशुपालकों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से वित्त विभाग ने वेटरनरी इंस्पेक्टरों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पशु पालन विभाग में खाली पड़े 345 वेटरनरी इंस्पेक्टरों के पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा। योजना के मुताबिक, पहले चरण में चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 150 पद भरे जाएंगे, जबकि बाकी बचे 195 पदों पर भर्ती अगले वित्त वर्ष 2026-27 में पूरी की जाएगी।
वित्त मंत्री ने बताया कि पशु पालन विभाग में वेटरनरी इंस्पेक्टरों के कुल 2010 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से फिलहाल 1665 कर्मचारी कार्यरत हैं। पंजाब स्टेट वेटरनरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया गया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। चीमा ने कहा कि राज्य के वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में इलाज के लिए आने वाले पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में नई भर्ती से पशु स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार आएगा और पशुपालकों को निर्बाध सेवाएं मिल सकेंगी।
