चंडीगढ़: भारतीय सेना को अपनी आक्रमण क्षमता को और मजबूत करते हुए अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टर प्राप्त हुए हैं। यह हेलिकॉप्टर मंगलवार, 17 दिसंबर 2025 को एंटोनोव AN-124 भारी परिवहन विमान के माध्यम से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचे। इसके साथ ही भारतीय सेना के लिए स्वीकृत छह अपाचे हेलिकॉप्टरों की पूरी खेप अब देश में उपलब्ध हो गई है।
सेना अधिकारियों के अनुसार, ये तीनों अपाचे हेलिकॉप्टर आवश्यक असेंबली प्रक्रिया, संयुक्त निरीक्षण और अन्य तकनीकी व प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आने वाले दिनों में राजस्थान के जोधपुर स्थित 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन में तैनात किए जाएंगे। यह स्क्वाड्रन पहले से ही पश्चिमी सीमा पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
