सना खान ने तोड़ी चुप्पी: ‘ग्लैमर छोड़ा, पर अपनी मर्जी से’ – ब्रेनवॉश के आरोपों पर दिया करारा जवाब

Entertainment

Entertainment Desk।। बॉलीवुड की चकाचौंध को अलविदा कह चुकीं सना खान एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘जय हो’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और वेब सीरीज ‘स्पेशल OPS’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं सना ने साल 2020 में अपने करियर के शिखर पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया था। हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने उन तमाम दावों पर खुलकर बात की, जो पिछले 6 सालों से सोशल मीडिया पर किए जा रहे थे।

दबाव नहीं, सुकून की तलाश थी

सना खान की शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर अक्सर यह दावा किया जाता रहा कि उन्होंने पति मुफ्ती अनस सैयद के दबाव या ‘ब्रेनवॉश’ किए जाने के बाद बॉलीवुड छोड़ा है। इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सना ने कहा:

“किसी को ब्रेनवॉश करना इतना आसान नहीं होता। यह फैसला पूरी तरह मेरा अपना था। मेरे पास नाम, शोहरत और पैसा सब कुछ था, लेकिन सुकून नहीं था। मैंने अपनी आंतरिक शांति के लिए इस रास्ते को चुना।”

बेहद गोपनीय थी शादी

सना ने अपनी शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे भी किए। उन्होंने बताया कि उनकी शादी इतनी निजी थी कि:

  • शादी की खबर सिर्फ उनके माता-पिता को थी।

  • मेहंदी लगाने वाली आर्टिस्ट को भी नहीं पता था कि दूल्हा कौन है।

  • सना ने अपनी मेहंदी में दूल्हे का नाम तक नहीं लिखवाया था।

  • उनके रिश्तेदारों और कजिंस को तब पता चला जब उन्होंने पहली बार अनस को मस्जिद में देखा।

शोहरत से ज्यादा कीमती है शांति

सना ने स्पष्ट किया कि लोग अक्सर सफलता को सिर्फ पैसों और फेम से तौलते हैं, लेकिन उनके लिए ‘सुकून’ सबसे ऊपर था। उन्होंने बताया कि वह अपने जीवन के इस बदलाव से बेहद खुश हैं और यह किसी मजबूरी में लिया गया कदम नहीं, बल्कि उनके दिल की आवाज थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *