Entertainment Desk।। पिछले कुछ समय से गोविंदा का पारिवारिक विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब सुनीता आहूजा ने ‘मिस मालिनी’ को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा के चरित्र और उनके पिता के रूप में भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
1. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और चेतावनी
सुनीता ने गोविंदा के अफेयर की खबरों पर मुहर लगाते हुए कहा कि वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने बेहद कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा:
“मैं नेपाल की हूँ, अगर एक बार खुकरी निकाल दी तो हालत खराब हो जाएगी। इसलिए बोलती हूँ बेटा, अभी भी सतर्क हो जा।”
सुनीता के मुताबिक, जिस लड़की के साथ गोविंदा का अफेयर चल रहा है, वह कोई अभिनेत्री नहीं है बल्कि सिर्फ उनके पैसों के लिए उनके साथ जुड़ी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “उनके नाम (गोविंदा) में ही गड़बड़ है, तभी आसपास इतनी गोपियां घूमती हैं।”
2. बेटे के करियर पर साधा निशाना
सुनीता ने इंटरव्यू में यह भी आरोप लगाया कि गोविंदा ने अपने बेटे के करियर को संवारने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
-
मदद का अभाव: सुनीता के अनुसार, गोविंदा ने कभी भी अपने बेटे के लिए कहीं फोन नहीं किया और न ही कोई सपोर्ट दिया।
-
बेटे का स्वाभिमान: उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने भी कभी अपने पिता से मदद नहीं मांगी, लेकिन एक पिता होने के नाते गोविंदा को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी।
3. उम्र और जिम्मेदारियों का दिया हवाला
सुनीता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गोविंदा अब 63 साल के हो चुके हैं। इस उम्र में उन्हें अपनी बेटी टीना की शादी और बेटे के भविष्य पर ध्यान देना चाहिए, न कि इन सब विवादों में पड़ना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि जब वह “दुर्गा” का रूप धारण करेंगी, तब सबको हकीकत समझ आएगी।
