Sports Desk ।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल और निर्णायक मुकाबला आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। जहाँ एक तरफ नजरें सीरीज ट्रॉफी पर हैं, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हैं। आज विराट के पास एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जो अब तक किसी भी बल्लेबाज के नाम नहीं है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकों का ‘सप्तक’
विराट कोहली इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले मैच में 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कोहली आज अगर शतक जड़ने में सफल रहते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा (7) शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन जाएंगे।
सहवाग और पोंटिंग को पीछे छोड़ने की चुनौती
वर्तमान में कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से दो महान खिलाड़ियों के नाम है:
-
वीरेंद्र सहवाग (भारत): 6 शतक (23 पारियां)
-
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया): 6 शतक (50 पारियां)
विराट कोहली अभी इन दोनों के साथ 6 शतकों की बराबरी पर हैं। आज एक और सैकड़ा उन्हें इस सूची में निर्विवाद रूप से नंबर-1 बना देगा।
