मनोरंजन डेस्क: ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ में अपनी अदाकारी से सबको चौंकाने वाली एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत इन दिनों अपनी सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में ‘रानी कनकवती’ के नकारात्मक (Negative) किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना मिली है। हालांकि, करियर के शुरुआती दौर में एक ‘खलनायिका’ का रोल चुनना रुक्मिणी के लिए आसान नहीं था।
विलेन बनने की खबर सुन घबरा गई थीं रुक्मिणी
हाल ही में एक बातचीत के दौरान रुक्मिणी ने बताया कि जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला, तो उनकी भावनाएं मिली-जुली थीं:
-
उत्साह और डर: रुक्मिणी ने कहा, “कांतारा जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनना रोमांचक था। जब ऋषभ शेट्टी सर का फोन आया तो मैं बहुत खुश थी, लेकिन जब उन्होंने बताया कि मुझे विलेन का रोल निभाना है, तो मैं थोड़ी घबरा गई थी।”
-
इंडस्ट्री की धारणाएं: एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि करियर के सिर्फ 5 साल में निगेटिव रोल चुनना चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में एक धारणा बनी होती है कि आपको किस तरह के रोल करने चाहिए। हालांकि कोई सीधे तौर पर मना नहीं करता, लेकिन आपके आसपास ऐसी बातें चलती रहती हैं जिससे तनाव महसूस होता है।”
यश की ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस
‘कांतारा चैप्टर 1’ की बड़ी सफलता के बाद अब रुक्मिणी के पास बड़े प्रोजेक्ट्स की कतार है:
-
टॉक्सिक (Toxic): रुक्मिणी जल्द ही सुपरस्टार यश (Yash) के साथ फिल्म ‘टॉक्सिक’ में दिखाई देंगी। फिल्म के टीजर ने पहले ही फैंस के बीच काफी बज बना दिया है।
-
रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस क्लैश: यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर 2’ से होने वाला है।
