बॉक्स ऑफिस धमाका: ‘बॉर्डर 2’ की ऐतिहासिक ओपनिंग, सनी देओल ने तोड़ा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड!

Entertainment

Entertainment Desk: साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सनी देओल की इस फिल्म पर पूरे देश की निगाहें टिकी थीं और उम्मीद के मुताबिक फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म के इमोशन्स लोगों के दिलों को छू रहे हैं, जो इसकी सफलता की सबसे बड़ी वजह बनकर उभरा है।

एडवांस बुकिंग में रचा इतिहास

फिल्म को लेकर क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज से एक दिन पहले ही इसके 4 लाख टिकट बिक चुके थे। अगले 24 घंटों में यह आंकड़ा दोगुना हो गया। एडवांस बुकिंग की इस सुनामी ने पहले दिन के कलेक्शन के लिए एक मजबूत जमीन तैयार कर दी थी।

कमाई में ‘धुरंधर’ को पछाड़ा

ट्रेड वेबसाइट सेकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये (नेट) की शानदार ओपनिंग की है। हालांकि फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी हैं, लेकिन इस शुरुआती कलेक्शन के साथ ही इसने 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ के पहले दिन के रिकॉर्ड (28 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि नाइट शोज के हाउसफुल होने के कारण पहले दिन की कुल कमाई 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकती है।

फिल्म की खास बातें और स्टार कास्ट

1997 की कल्ट क्लासिक ‘बॉर्डर’ का यह सीक्वल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की ‘ऑपरेशन चंगेज खान’ की लड़ाई पर आधारित है। जहाँ पहली फिल्म में लोंगेवाला की जंग दिखाई गई थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ एक नई वीरगाथा पेश करती है। फिल्म में सनी देओल के साथ इस बार वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों की टोली मोर्चा संभाले हुए है।

क्या बनेगा 100 करोड़ी वीकेंड?

जिस तरह से थिएटर्स हाउसफुल जा रहे हैं और रिव्यूज पॉजिटिव मिल रहे हैं, अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या फिल्म अपने पहले वीकेंड (3 दिन) में ही 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर पाएगी? जिस रफ्तार से ‘बॉर्डर 2’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर यह लक्ष्य नामुमकिन नहीं लगता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *