कपिल शर्मा से कोई झगड़ा नहीं, वह मेरे छोटे भाई जैसे हैं: ‘पिंकी बुआ’ फेम उपासना सिंह ने तोड़ी चुप्पी

Entertainment

Entertainment Desk: छोटे पर्दे पर अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाली ‘पिंकी बुआ’ यानी उपासना सिंह ने आखिरकार कपिल शर्मा के साथ अपने रिश्तों को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है। लंबे समय से कपिल के शो से दूर रहने वाली एक्ट्रेस ने स्पष्ट किया है कि उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है और वे आज भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

“पिंकी बुआ” और “जुदाई” जैसा मिला प्यार

हाल ही में एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि कपिल शर्मा के शो के साथ बिताए गए वो ढाई साल बेहद यादगार थे। उन्होंने अपने किरदार की तुलना फिल्म ‘जुदाई’ के मशहूर डायलॉग ‘अब्बा, जब्बा, डब्बा’ से करते हुए कहा कि जितना प्यार उन्हें फिल्मों में मिला, वैसा ही प्यार दर्शकों ने ‘पिंकी बुआ’ के किरदार को भी दिया।

मीडिया की अफवाहों पर दी सफाई

उपासना सिंह ने कहा, “पता नहीं मीडिया में हमारे झगड़े की बातें क्यों फैलीं। मेरा और कपिल का कोई मनमुटाव नहीं है। मैं उसे आज भी अपना छोटा भाई मानती हूँ और उनकी टीम की सफलता से बेहद खुश हूँ।” उन्होंने यह भी साफ किया कि वह किसी मलाल के कारण नहीं बल्कि काम के खत्म होने की वजह से शो से अलग हुई थीं। उन्होंने वादा किया कि अगर भविष्य में कोई दमदार रोल मिलता है, तो वह दोबारा कपिल के साथ काम जरूर करेंगी।

एक्टिंग के साथ-साथ अब बड़ी जिम्मेदारी

फिलहाल उपासना सिंह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी व्यस्त हैं, लेकिन वह सिर्फ कैमरे के सामने ही सक्रिय नहीं हैं। वह सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) की जनरल सेक्रेटरी के तौर पर कलाकारों के हक की लड़ाई भी लड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि कलाकारों को समय पर पेमेंट दिलाना और काम के घंटों (Working Hours) को सुव्यवस्थित करना उनकी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *