Sports News: भारतीय टीम पिछले 6 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपराजित रही है। अगर आज भारत जीतता है, तो यह न्यूजीलैंड पर उसकी लगातार पांचवीं सीरीज जीत होगी। आंकड़ों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 27 टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें से 14 भारत ने और 10 न्यूजीलैंड ने जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई रहे। भारत में कीवी टीम का रिकॉर्ड और भी खराब है, जहाँ वे 13 में से केवल 4 मैच ही जीत पाए हैं।
पिच और मौसम का मिजाज
गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहाँ खेले गए पिछले मैचों में रनों का पहाड़ खड़ा हुआ है।
* यहाँ का सर्वोच्च स्कोर 237 रन है।
* ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें यहाँ 223 रनों का लक्ष्य भी सफलतापूर्वक चेज कर चुकी हैं।
* मौसम की बात करें तो आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे दर्शकों को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत
तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं:
* वापसी: स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी लगभग तय है।
* आराम: लगातार खेल रहे अर्शदीप सिंह को आज आराम देकर बेंच पर बैठाया जा सकता है।
* फॉर्म: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में 82 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म साबित कर दी है। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी अर्धशतक जड़ चुके हैं।
न्यूजीलैंड की रणनीति
कीवी टीम के लिए अब तक ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए हैं। आज अपनी गेंदबाजी को धार देने के लिए वे जैकरी फॉल्क्स की जगह अनुभवी काइल जैमिसन को मौका दे सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड टीम:
डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।
