पंजाब में महिंद्रा समूह का बड़ा दांव, 500 करोड़ के नए निवेश के साथ खुलेगा तरक्की का रास्ता

Punjab

Punjab Desk: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने पंजाब के औद्योगिक विकास को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अब राज्य में अपने परिचालन का बड़ा विस्तार करने जा रही है। महिंद्रा समूह ने जापान के सुमितोमो कॉरपोरेशन और इसुज़ु मोटर्स से हिस्सेदारी खरीदकर एसएमएल इसुज़ु में लगभग 58.96 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जिसके बाद अब इस फर्म का नया नाम ‘एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड’ होगा।

मंत्री संजीव अरोड़ा के अनुसार कंपनी ने पंजाब के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार किया है जिसके तहत नवांशहर स्थित मौजूदा विनिर्माण इकाई के आधुनिकीकरण पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कंपनी किसी दूसरे राज्य से अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को पंजाब में स्थानांतरित करने वाली है जिसमें लगभग 400 करोड़ रुपये का नया निवेश प्रस्तावित है। नवांशहर में स्थित यह यूनिट पहले से ही एक पूर्ण एकीकृत ऑटोमोबाइल परिसर के रूप में काम कर रही है जहाँ बसों और ट्रकों का निर्माण किया जाता है।

इस निवेश पर खुशी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की जड़ें पंजाब के लुधियाना से गहराई से जुड़ी हुई हैं और यह पुराना रिश्ता राज्य में नवाचार और औद्योगिक उत्कृष्टता को और भी मजबूत करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब अपनी पारदर्शी नीतियों, कुशल कार्यबल और बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण आज देश में निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है। सरकार ने महिंद्रा समूह को भविष्य के हर प्रोजेक्ट के लिए सिंगल-विंडो सिस्टम के जरिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *