न्यूज डेस्क: 15 अगस्त के आज़ादी दिवस पर पीआरटीसी और पनबस के कच्चे कर्मचारी (अनुबंधित/अस्थायी कर्मचारी) की ओर से काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है। प्रदर्शनकारियों ने फरीदकोट में मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल पूछने और विरोध जताने का ऐलान किया है।
आज पूरे पंजाब में सरकारी बस सेवा ठप है।
वहीं आज संगरूर के बस स्टैंड पर कच्चे कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी और बसें बंद रखीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों के साथ छोटे बच्चे भी थे। आज भारी बारिश हो रही थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इस अवसर पर बोलते हुए कच्चे कर्मचारियों के नेताओं ने कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन करने या बसें बंद रखने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन हम मजबूर हो गए हैं कि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है और अब तक जो बैठकें हमारे साथ हुई हैं, वे बेकार साबित हुई हैं। अगर आज हमारी मांग पूरी नहीं हुई, तो 15 अगस्त को हम काले कपड़े पहनकर और सिर पर काली पट्टियां बांधकर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि किलोमीटर के आधार पर निजी ठेकेदारों को दी जा रही नई बसों का हम कड़ा विरोध करते हैं। इनके टेंडर वापस लिए जाने चाहिए।