महिला की फरियाद अनसुनी करना SHO को पड़ा भारी, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

Punjab

लुधियाना: महिला सुरक्षा और शिकायतों पर लापरवाही को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने अब तक का सबसे कड़ा रुख अख्तियार किया है। पति के हमले से घायल महिला की शिकायत पर FIR दर्ज करने में आनाकानी करने वाले थाना टिब्बा के SHO सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सीपी के इस एक्शन से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी SHO को पुलिस लाइंस भेजकर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, डॉली नामक एक महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। हाल ही में उसके पति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लहूलुहान हालत में पीड़िता मदद की गुहार लेकर थाना टिब्बा पहुँची और SHO जसपाल सिंह को अपनी आपबीती सुनाई। आरोप है कि SHO ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए एफआईआर दर्ज करने में अनावश्यक देरी की और लापरवाही बरती।

न्याय न मिलता देख, पीड़ित महिला बुधवार को सीधे पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के दफ्तर जा पहुँची और उन्हें अपनी पूरी कहानी बताई। महिला की व्यथा सुनते ही सीपी शर्मा का पारा चढ़ गया। उन्होंने एक पल की भी देरी न करते हुए तुरंत SHO जसपाल सिंह को निलंबित करने और उन्हें पुलिस लाइंस भेजने का फरमान सुना दिया। इसके साथ ही, संबंधित अधिकारियों को तुरंत महिला का बयान दर्ज कर FIR लिखने और उसे न्याय दिलाने का निर्देश दिया।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा, मैंने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद तत्काल SHO को सस्पेंड कर दिया है और टिब्बा थाने में नए एसएचओ की नियुक्ति कर दी गई है। लुधियाना पुलिस लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी थाना प्रभारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर SHO को कानून के अनुसार समय पर शिकायतकर्ता को न्याय देना ही होगा।

इस बीच, सीपी ईस्ट सुमित सूद ने कहा कि उन्हें निलंबन की सीधी जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया है कि महिला को बुलाकर उसका बयान तुरंत दर्ज किया जाए और कानून के अनुसार उसे न्याय दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *