लुधियाना: लुधियाना के भारत नगर चौक पर शुक्रवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक शख्स ने जनता की मदद से करीब 4 किलोमीटर तक पीछा कर ऑटो गैंग के एक सदस्य को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी चलती ऑटो में यात्री की जेब से मोबाइल फोन निकालने की कोशिश कर रहा था। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका साथी चालक ऑटो समेत फरार होने में कामयाब रहा।
पीड़ित गुरनाम सिंह ने बताया कि वह घंटाघर से प्रताप चौक जाने के लिए एक ऑटो में बैठे थे। ऑटो में पहले से ही एक युवक बैठा था, जो ड्राइवर का साथी निकला। कुछ दूर जाने पर उस युवक ने उनकी जेब से मोबाइल निकालने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने तुरंत शोर मचा दिया। गुरनाम ने बताया कि शोर मचाने पर ड्राइवर ने ऑटो रोकने के बजाय उसकी रफ्तार और तेज कर दी।
गुरनाम की चीखें सुनकर आसपास के लोग भी मदद के लिए आ गए। गुरनाम और स्थानीय लोगों ने ऑटो का पीछा किया और करीब 4 किलोमीटर दूर भारत नगर चौक पर गुरु नानक देव भवन के बाहर एक आरोपी को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी दंडी स्वामी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।
सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, मामले को संबंधित चौकी कोचर मार्केट को सौंपकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शहर में ऑटो गैंग द्वारा लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने मांग की है कि इस पूरे गिरोह पर नकेल कसी जाए ताकि कोई और ऐसी वारदात का शिकार न बने।
