अमृतसर: पंजाब सरकार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि देने का काम शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत अजनाला से की गई है। जहां, सीएम भगवंत मान ने खुद वहां पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि के चैक सौंपे।
इस मौके सीएम भगवंत मान ने कहा कि 600 से अधिक पीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि देने आए है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की तरह यह कोई 25 या 37 रुपए के चैक नहीं, ब्लकि देश के सबसे अधिक 20,000 प्रति एकड़ के चैक है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों के खातों में पैसे आ भी गए है। अजनाला के 52 गावों को कुल 5 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि वितरित की गई है।
सीएम मान ने कहा कि देश में पहली बार है कि नुकसान के बाद पीड़ित परिवार और किसानों को 30 दिन के अंदर सबसे अधिक मुआवजा राशि 20 हजार प्रति एकड़ किसी भी सरकार ने दिए हो।
