नशेड़ी पोते ने गले में चाकू मार की दादी की हत्या, फिर लाश पर गैस सिलेंडर रख ऊपर से चादर डाल छिपाया

Punjab

मोहाली- पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी कस्बे में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नशे की हालत में धुत एक युवक ने अपनी 85 वर्षीय दादी की गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को छिपाने की कोशिश में कपड़े में लपेटकर उसके ऊपर गैस सिलेंडर रख दिया।

मृतका की पहचान गुरबचन कौर के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पोते का नाम आशीष बताया गया है। पुलिस ने मौके से दादी के गले में फंसा हुआ चाकू बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने वारदात के समय भारी मात्रा में शराब पी रखी थी।

शराब के नशे में कहासुनी के बाद दिया वार
थाना डेराबस्सी प्रभारी सुमित मोर ने बताया कि आरोपी शराब का आदी है और नशे की लत को लेकर अकसर अपनी दादी से झगड़ा करता था। बुधवार दोपहर वह शराब के नशे में घर पहुंचा और मामूली कहासुनी के बाद किचन से चाकू उठाकर दादी के गले पर वार कर दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शव छिपाने का प्रयास किया और घर से फरार हो गया। पुलिस ने उसे थोड़ी देर बाद ही पकड़ लिया।

स्कूल से लौटी मां ने देखा खून से सना शव
आरोपी की मां, जो एक स्कूल टीचर हैं, ने बताया कि जब वे दोपहर करीब 2:50 बजे स्कूल से लौटीं, तो बेटे आशीष ने उन्हें देखते ही घर से भागने की कोशिश की। घर में दाखिल होकर उन्होंने अपनी सास को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ब्रेकअप के बाद शुरू हुई नशे की लत
परिवार के अनुसार, आशीष 12वीं तक पढ़ा हुआ है और पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार था। कुछ समय पहले उसका एक युवती से ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद वह मानसिक रूप से टूट गया और नशे का आदी बन गया। घरवाले उसे नशा छोड़ने के लिए कहते थे, जिस पर वह अकसर झगड़ने लगता था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुमित मोर ने बताया कि घटना स्थल की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *