मोहाली: पंजाब के मोहाली स्थित प्रसिद्ध छतबीड़ जू (चिड़ियाघर) में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पर्यटकों को घुमाने वाली इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में भीषण आग लग गई। यह हादसा चार्जिंग स्टेशन पर हुआ, जहां करीब 12 गाड़ियां चार्जिंग के लिए खड़ी थीं। आग इतनी तेजी से फैली कि सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है। सभी गाड़ियां चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज हो रही थीं। इसी दौरान गाड़ियों से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। वहां खड़ी सभी 12 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
जैसे ही जू के मुलाजिमों ने आग की लपटें देखीं, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही जीरकपुर और डेराबस्सी से दमकल की दो गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं। सुबह ट्रैफिक कम होने के कारण दमकल की गाड़ियां जल्द ही जू पहुंच गईं।
जू स्टाफ ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए सबसे पहले इलेक्ट्रिक पैनल की ओर जाने वाली पावर सप्लाई को काटा, जिसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन होने के कारण उनकी बैटरियों में धमाके हो रहे थे। बावजूद इसके, टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
वहीं, एक साथ 12 गाड़ियों के जल जाने से अब जू घूमने आने वाले पर्यटकों को आने वाले कुछ दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, जू प्रशासन की तरफ से अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए भविष्य में क्या इंतजाम किए जाएंगे।
