संगरूर: माता-पिता अपने बेटों को बड़े चाव और उम्मीदों के साथ रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश भेजते हैं, ताकि उनके घर की गरीबी दूर हो सके। संगरूर के एक परिवार ने भी यही सपना देखा था, जिसने 55 लाख रुपये का भारी कर्ज उठाकर अपने बेटे को अमेरिका भेजा था। लेकिन अब वहां से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है।
पिछले 20 दिनों से लापता संगरूर के युवक करनदीप का शव अमेरिका में बरामद हुआ है। इस खबर के मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, संगरूर के मूनक इलाके के गांव मंडवी का रहने वाला करनदीप करीब 2.5 साल पहले अमेरिका गया था। परिवार के अनुसार, करनदीप से आखिरी बार 8 अक्टूबर 2025 को मोबाइल और वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। परिवार द्वारा लगातार कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला।
करनदीप के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा सेलम शहर के एक स्टोर में काम करता था। उन्होंने कहा कि करनदीप के दोस्त कह रहे हैं कि उसने पानी में छलांग लगाई थी, लेकिन परिवार यह मानने को तैयार नहीं है कि वह आत्महत्या कर सकता है।
पिता ने अमेरिकी पुलिस से इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। चरणजीत सिंह ने रोते हुए बताया कि अपने बेटे को अमेरिका भेजने के लिए उन्होंने अपनी ढाई एकड़ जमीन बेच दी थी, जो उनकी कमाई का एकमात्र जरिया थी। उन्होंने पंजाब सरकार से इस मुश्किल घड़ी में मदद की गुहार लगाई है।
