जालंधर: जालंधर के सुच्ची पिंड इलाके में एक टायर कंपनी द्वारा मशहूर ब्रांड वुडलैंड के नकली जूते बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। वुडलैंड कंपनी की शिकायत पर थाना रामामंडी की पुलिस ने एक टायर कंपनी पर छापेमारी (रेड) की। इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में वुडलैंड के नकली जूतों के जोड़े बरामद किए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए वुडलैंड कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें काफी समय से बाजार में उनके ब्रांड के नकली जूते बेचे जाने की सूचना मिल रही थी, जिसको लेकर वे अपने स्तर पर जांच कर रहे थे। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि जालंधर के सुच्ची पिंड स्थित ‘स्पीडवे टायर ट्रेड कंपनी’ द्वारा वुडलैंड के नकली जूतों की बड़े पैमाने पर सप्लाई की जा रही है।
इसके बाद, कंपनी के प्रतिनिधियों ने तुरंत मामले की सूचना संबंधित थाना रामामंडी की पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही रामामंडी पुलिस ने सुच्ची पिंड में उक्त कंपनी पर रेड की। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से भारी मात्रा में वुडलैंड के नकली जूते बरामद हुए।
पुलिस ने इस मामले में कंपनी के मालिक हरप्रीत सिंह के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
