चंडीगढ़: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर चल रहे ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अभियान के 261वें दिन पुलिस ने राज्य भर में 313 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 68 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 57 नई एफआईआर दर्ज कीं। इन गिरफ्तारियों के साथ ही अब तक पकड़े गए कुल तस्करों का आंकड़ा 36,969 तक पहुंच गया है।
ताजा कार्रवाई में पुलिस ने तस्करों के पास से 2.2 किलोग्राम हेरोइन, 11 किलोग्राम भुक्की, अफीम और नशीली गोलियों के साथ 1.88 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए 75 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीमें मैदान में उतरी थीं। सरकार की रणनीति के तहत पुलिस न केवल गिरफ्तारियां कर रही है, बल्कि नशा पीड़ितों को इलाज और पुनर्वास के लिए भी प्रेरित कर रही है।
