चंडीगढ़/लहरागागा: पंजाब सरकार ने ‘मिशन चढ़दी कला’ के तीसरे चरण के तहत बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का काम तेज कर दिया है। कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरागागा में आयोजित एक कार्यक्रम में 280 प्रभावित निवासियों को 1.02 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि वितरित की। उन्होंने कहा कि सरकार मुश्किल की इस घड़ी में लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने पठानकोट के नरोट जैमल सिंह में 45 लाख रुपये की राहत राशि बांटी।
राहत वितरण अभियान के तहत विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने फिरोजपुर में 4.85 करोड़ रुपये और एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुंमण ने कपूरथला क्षेत्र में पीड़ितों को चेक सौंपे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने में देश का अग्रणी राज्य है। यहां क्षतिग्रस्त घरों के लिए सहायता राशि को 6,500 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये और फसल नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है। इसके अलावा, पशुधन की हानि पर भी सरकार ने अलग-अलग मुआवजा राशि निर्धारित की है, ताकि प्रभावित परिवारों की आजीविका फिर से पटरी पर आ सके।
