ग्रामीण विकास को मिली रफ्तार, वित्त मंत्री चीमा ने जारी किए 332 करोड़ रुपये के फंड

Punjab

चंडीगढ़: पंजाब के गांवों की तस्वीर बदलने के लिए मान सरकार ने खजाना खोल दिया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ग्रामीण विकास कार्यों के लिए 332 करोड़ रुपये की एक बड़ी किश्त जारी करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस राशि में से 176 करोड़ रुपये टाइड फंड के रूप में स्वच्छता कार्यों के लिए और 156 करोड़ रुपये अनटाइड फंड के रूप में अन्य विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जा सकेंगे। यह राशि लुधियाना, होशियारपुर, गुरदासपुर सहित राज्य के सभी 22 जिलों में वितरित की गई है। चीमा ने यह भी बताया कि 334 करोड़ रुपये की अगली किश्त दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में जारी कर दी जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होंने एसएनए स्पर्श प्रणाली को समझाते हुए कहा कि बिट्टू को जानकारी का अभाव है। चीमा ने स्पष्ट किया कि इस सिस्टम में केंद्र सरकार अपना हिस्सा सीधे आरबीआई खाते में जमा करती है और भुगतान रीयल-टाइम में होता है। उन्होंने बिट्टू को चुनौती दी कि यदि केंद्र ने राजपुरा-चंडीगढ़ रेलवे लाइन का लेआउट साझा किया है, तो वे उसे सार्वजनिक करें। चीमा ने कहा कि सरकार 19,000 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत और खेल स्टेडियमों के निर्माण के जरिए ग्रामीण ढांचे को मजबूत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *