श्री आनंदपुर साहिब: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोहों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने श्री आनंदपुर साहिब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद बताया कि शहर में लगभग 10,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनकी निगरानी एडीजीपी रैंक के अधिकारी करेंगे। सुरक्षा को हाईटेक बनाने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर 300 से अधिक एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो चेहरे की पहचान (फेस रिकॉग्निशन) तकनीक से लैस हैं। इसके अलावा 7 ड्रोन टीमें आसमान से हर गतिविधि पर नजर रखेंगी।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है। आईआईटी रोपड़ की मदद से 101 एकड़ में फैले 35 पार्किंग स्थलों की वैज्ञानिक मैपिंग की गई है। संगतों की सुविधा के लिए 24 घंटे शटल बस सेवा और 10,000 लोगों की क्षमता वाली तीन टेंट सिटीज बसाई जा रही हैं। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर हाईटेक नाके और माउंटेड पुलिस पेट्रोलिंग भी होगी। साथ ही वीवीआईपी मेहमानों के लिए आठ हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं।
