बटाला: पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) का तबादला किया है। नए आदेशों के तहत बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर को अब अमृतसर रूरल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, एसबीएस नगर में तैनात एसएसपी मेहताब सिंह को बटाला का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। सरकार ने उनकी प्रशासनिक पकड़ को देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। विजिलेंस ब्यूरो में जॉइंट डायरेक्टर (क्राइम) रहे तुषार गुप्ता को एसबीएस नगर का नया एसएसपी बनाया गया है।
इसके अलावा इंटेलिजेंस विंग के एआईजी अभिमन्यु राणा को मुक्तसर साहिब का एसएसपी नियुक्त किया गया है। मुक्तसर के मौजूदा एसएसपी अखिल चौधरी को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) में एआईजी के पद पर भेजा गया है, जो राज्य में नशा विरोधी अभियान के लिहाज से बेहद अहम पद है। सरकार का मानना है कि इन तबादलों से जिलों में कानून-व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और पुलिस प्रशासन अधिक चुस्ती से काम कर सकेगा। यह फेरबदल सरकार की व्यापक प्रशासनिक पुनर्संरचना का हिस्सा बताया जा रहा है।
