रूपनगर: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने रूपनगर में एक दलित युवक के शव को शवगृह में रखने से मना किए जाने की घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने इसे बेहद गंभीर और अमानवीय बताते हुए डिप्टी कमिश्नर से तुरंत जांच रिपोर्ट तलब की है। गढ़ी ने साफ किया कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आयोग पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
चेयरमैन ने इस मामले में एस.डी.एम. और सिविल सर्जन को 19 नवंबर को आयोग के सामने पेश होकर विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। इसके अलावा, गढ़ी ने श्री गुरु रविदास अध्ययन केंद्र के लिए घोषित 25 करोड़ रुपये की राशि के उपयोग पर भी सवाल उठाए हैं और जालंधर के डिप्टी कमिश्नर से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे या संबंधित एडीसी 26 नवंबर को आयोग के समक्ष पेश होकर पूरा रिकॉर्ड और एक्शन प्लान प्रस्तुत करें।
