श्री आनंदपुर साहिब: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी समारोहों के दौरान श्री आनंदपुर साहिब में आने वाली लाखों की संगत के लिए पंजाब पुलिस ने एक व्यापक ट्रैफिक प्रबंधन योजना तैयार की है। एडीजीपी (ट्रैफिक) ए.एस. राय ने बताया कि डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर सुरक्षा और सुविधा के हर पहलू को ध्यान में रखकर इंतजाम किए गए हैं। शहर में 120 एकड़ में फैली विशाल पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिसमें 25 हजार वाहनों को खड़ा करने की क्षमता है।
ए.एस. राय ने कहा कि ट्रैफिक प्रबंधन को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया है और हर सेक्टर का इंचार्ज नियमित रिपोर्ट करेगा। 24 घंटे चालू रहने वाला कंट्रोल रूम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगा। श्रद्धालुओं, बुजुर्गों और बच्चों की मदद के लिए विशेष सहायता डेस्क और मेडिकल इमरजेंसी टीमें भी तैनात की गई हैं। पुलिस अधिकारी सेवा भावना के साथ संगत की सहायता के लिए मुस्तैद रहेंगे ताकि यह ऐतिहासिक समागम पूरी तरह सुचारु और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
