चंडीगढ़: पंजाब में औद्योगिक क्रांति लाने और निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ‘फास्ट्रैक पंजाब पोर्टल’ के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के जरिए अब उद्यमियों को 173 प्रकार की सेवाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री ने इसे ‘एक पैन, एक विंडो’ प्रणाली का विस्तार बताया और कहा कि इससे पंजाब की औद्योगिक नीति एक नए युग में प्रवेश कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार उद्योगों को बिना देरी के समय पर मंजूरियां देने के लिए ‘डीम्ड अप्रूवल’ का कांसेप्ट भी लेकर आई है।
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पारदर्शी नीतियों के चलते पंजाब ने उद्योगों के पलायन को रोका है और 1.40 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश हासिल किया है, जिससे लाखों रोजगार पैदा हुए हैं। उन्होंने युवाओं से ‘जॉब सीकर’ के बजाय ‘जॉब क्रिएटर’ बनने की अपील की। नए सुधारों के तहत अब कई मंजूरियां सेल्फ-डिक्लेरेशन के आधार पर मिलेंगी और 125 करोड़ रुपये तक के निवेश को महज तीन दिन में मंजूरी दी जाएगी। मान ने कहा कि पंजाब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में टॉप अचीवर है और यह पोर्टल भारत का सबसे उन्नत सिंगल विंडो सिस्टम है।
