श्री आनंदपुर साहिब: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भाई जैता जी मेमोरियल में आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए गुरु तेग बहादुर जी और उनके अनुयायियों की शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि सिख इतिहास कुर्बानियों से भरा है और गुरु साहिब ने अत्याचार के खिलाफ डटकर मुकाबला किया। चीमा ने देश के मौजूदा हालात, खासकर मणिपुर और यूपी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि आज नफरत की राजनीति हावी हो रही है, ऐसे में गुरु साहिब का विश्व बंधुत्व का संदेश ही मानवता को बचा सकता है।
चीमा ने पंजाब के अधिकारों पर हो रहे हमलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चाहे पानी का मुद्दा हो या चंडीगढ़ का, पंजाब को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पंजाब के लोग अपनी एकता और अखंडता के लिए लड़ेंगे। उन्होंने भाई जैता जी की यादगार पर सत्र आयोजित करने के लिए सीएम मान और स्पीकर का धन्यवाद किया और कहा कि ‘आप’ सरकार हाशिए पर रहे समुदायों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उदाहरण लॉ ऑफिसर्स बिल है।
