चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने रोहतक में बास्केटबॉल पोल गिरने से हुई युवा खिलाड़ी की मौत को लेकर हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। ढांडा ने इसे हादसा नहीं, बल्कि ‘प्रशासनिक हत्या’ करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में स्टेडियमों की हालत जर्जर है, जहां पोल टूटे पड़े हैं और मैदानों में घास उगी हुई है, लेकिन बीजेपी सरकार इवेंट प्रमोशन में मस्त है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की संवेदनशीलता का उदाहरण देते हुए कहा कि मान साहब ने रोहतक पहुंचकर पीड़ित परिवार का दुख बांटा, जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वहां जाना भी मुनासिब नहीं समझा।
ढांडा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दो खिलाड़ियों की मौत ने खेल सुविधाओं की पोल खोल दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जंग लगे पोल और टूटी छतें सरकार की प्राथमिकता का सच बयां कर रही हैं। प्रशासन जोखिम जानते हुए भी आंखें मूंदे बैठा रहा। ढांडा ने कहा कि हादसों में सिर्फ ढांचा नहीं गिरता, बल्कि खिलाड़ियों का विश्वास और भविष्य भी गिरता है। उन्होंने मांग की कि सत्ता में बैठे लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए जो खिलाड़ियों की जिंदगी के बदले चुप्पी साधे बैठे हैं।
