अमृतसर: पंजाब सरकार द्वारा आयोजित पंजाब राज्य अंतर-विश्वविद्यालय युवा मेला 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित किया जा रहा है। पंजाब युवा विकास बोर्ड के चेयरमैन परमिंदर सिंह गोल्डी ने बताया कि इस चार दिवसीय महोत्सव में राज्य भर की 32 यूनिवर्सिटीज से 2500 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इस बार के महोत्सव की खासियत यह है कि इसमें पहली बार सिख युद्धकला ‘गत्तका’ को भी प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया है, जो अपनी विरासत से जोड़ने का एक प्रयास है।
चेयरमैन गोल्डी ने बताया कि महोत्सव में कुल 51 प्रकार की सांस्कृतिक, संगीत और कलात्मक गतिविधियां होंगी। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में आपसी तालमेल बढ़ाना और उन्हें पंजाब की समृद्ध विरासत से रूबरू कराना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में सरकार युवाओं को रोजगार और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। इस मेले में साहित्य, रंगमंच, संगीत और ललित कलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
