चंडीगढ़: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए सीएम भगवंत मान के निर्देश पर चल रहे ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के 9 महीने पूरे हो गए हैं। इस दौरान पंजाब पुलिस ने रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई करते हुए 26,256 एफआईआर दर्ज की हैं और 38,687 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है। पुलिस ने अब तक 1714 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जो एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसके अलावा भारी मात्रा में अफीम, भुक्की और 14.83 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की गई है।
डीजीपी गौरव यादव की निगरानी में चल रहे इस अभियान के 275वें दिन भी पुलिस ने राज्य भर में छापेमारी कर 77 तस्करों को गिरफ्तार किया। सरकार ने नशों के खात्मे के लिए ‘इन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन’ की रणनीति अपनाई है, जिसके तहत न केवल गिरफ्तारियां हो रही हैं, बल्कि नशा पीड़ितों को इलाज और पुनर्वास केंद्र भेजने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
