अमृतसर: पंजाब पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बलविंदर सिंह और जुगराज सिंह उर्फ जग्गा को काबू किया है, जो पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देशों पर काम करते थे। इनके पास से 7 आधुनिक पिस्तौलें बरामद हुई हैं, जिनमें 3 पीएक्स-5 और 4 .30 बोर की पिस्तौलें शामिल हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ये आरोपी व्हाट्सऐप के जरिए पाकिस्तान से निर्देश लेते थे।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान बलविंदर को 5 पिस्तौलों के साथ पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर जुगराज को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 2 और पिस्तौलें मिलीं। दोनों आरोपी सीमावर्ती गांवों के रहने वाले हैं और पहले भी हत्या व तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क के अन्य कड़ियों को जोड़ने में लगी है।
