चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कॉर्पोरेट जगत से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ‘मुख्यमंत्री रंगला पंजाब फंड’ में 31 लाख रुपये का योगदान दिया है। बैंक के एमडी सर्वजीत सिंह समरा ने वित्त मंत्री को चेक सौंपा।
वित्त मंत्री ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह राशि बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद और पुनर्वास कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत कंपनियों का योगदान समाज के प्रति उनकी जवाबदेही को दर्शाता है और यह मदद पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
