चंडीगढ़/टोक्यो: जापान दौरे के दूसरे दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। जापान की दिग्गज कंपनी ‘टॉपन स्पेशलिटी फिल्म्स’ (TSF) ने अपनी विस्तार योजना के तहत पंजाब में 400 करोड़ रुपये का निवेश करने का समझौता किया है। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि कंपनी राज्य में अपनी मौजूदा विनिर्माण इकाई का विस्तार करेगी, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और नई तकनीक का समावेश होगा। इसके अलावा, टीएसएफ और ‘इन्वेस्ट पंजाब’ मिलकर एक ‘स्किल एक्सीलेंस सेंटर’ भी स्थापित करेंगे।
इस केंद्र का उद्देश्य पंजाब के युवाओं, कामगारों और अर्ध-कुशल व्यक्तियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देना है, ताकि वे उभरते उद्योगों की जरूरतों को पूरा कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साझेदारी अप्रेंटिसशिप और रोजगार के नए अवसर खोलेगी। टीएसएफ ने पंजाब में अपने अनुभव को शानदार बताते हुए राज्य सरकार की नीतियों और माहौल की सराहना की है। मान ने कंपनी को भरोसा दिलाया है कि उनके विस्तार और संचालन में सरकार पूरा सहयोग देगी।
