चंडीगढ़/नई दिल्ली: ‘आप’ सांसद मलविंदर सिंह कंग ने लोकसभा में पंजाब की बाढ़ त्रासदी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से 50,000 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की मांग की है। कंग ने कहा कि बाढ़ ने 6 जिलों के 2500 गांवों को तबाह कर दिया और 5 लाख एकड़ फसल बर्बाद हो गई, लेकिन केंद्र ने अभी तक एक पैसा भी नहीं दिया है।
कंग ने केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जब बिहार में चुनाव होते हैं तो वहां करोड़ों के पैकेज बांटे जाते हैं, लेकिन देश का पेट भरने वाले और सरहद की रक्षा करने वाले पंजाब को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने याद दिलाया कि सीमावर्ती जिलों के लोगों ने हमेशा देश का साथ दिया है, इसलिए उन्हें दोबारा पैरों पर खड़ा करने के लिए मदद मिलनी ही चाहिए। कंग ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब की मदद करें।
