- नमस्ते दोस्तों, आप देख रहे हैं MSTV India, और आज हम बात करेंगे फरीदाबाद के दयालबाग एरिया से आई एक चौंकाने वाली खबर की। एक ऐसी घटना, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। फरीदाबाद की सड़कों पर एक तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव! एक मासूम महिला को उड़ाने के बाद चालक ने दो और गाड़ियों को ठोका और फिर हुआ फरार! क्या है इस दिल दहला देने वाली घटना की पूरी कहानी? आखिर कौन है ये बेकाबू ड्राइवर? चलिए, जानते हैं इस ब्रेकिंग न्यूज़ की पूरी सच्चाई!तो बने रहिए हमारे साथ, क्योंकि इस खबर में है सनसनी, ड्रामा और एक गंभीर सवाल – क्या हमारी सड़कें अब सुरक्षित नहीं रही?
क्या है खबर?
“बात है फरीदाबाद के दयालबाग की, जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक मासूम महिला को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वो करीब तीन फुट हवा में उछल गई! जी हां, आपने सही सुना। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गई। इस महिला का नाम है सुशीला, जो एक प्ले स्कूल में बच्चों को संभालने का काम करती हैं।ये पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे एक कार तेजी से आती है और सुशीला को टक्कर मार देती है। लेकिन रुकिए, कहानी यहीं खत्म नहीं होती! इस बेकाबू कार ने आगे जाकर दो और गाड़ियों को भी टक्कर मारी और फिर चालक मौके से फरार हो गया।
