मनोरंजन डेस्क: साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। सलमान खान और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी यह फिल्म रिलीज के बाद न केवल आलोचकों के निशाने पर रही, बल्कि कमाई के मामले में भी पिछड़ गई।
अब फिल्म की रिलीज के काफी समय बाद, लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने फिल्म की नाकामी के पीछे की एक बड़ी वजह का संकेत दिया है।
शूटिंग के दौरान बदल गई थी कहानी?
एक हालिया इंटरव्यू में तेलुगु जर्नलिस्ट प्रेमा से बात करते हुए रश्मिका ने बताया कि फिल्म का फाइनल आउटपुट उस स्क्रिप्ट से काफी अलग था, जिसे सुनकर उन्होंने फिल्म साइन की थी। रश्मिका के मुताबिक:
-
अलग थी मूल कहानी: रश्मिका ने कहा, “जब मैंने मुरुगादॉस सर से स्क्रिप्ट सुनी थी, तो वह बहुत अलग और दिलचस्प थी।”
-
बदलाव का असर: एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जो कहानी उन्हें शुरुआत में बताई गई थी, फिल्म बनते-बनते उसमें काफी बदलाव हो गए।
-
इंडस्ट्री का सच: उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्मों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि शूटिंग के दौरान चीजें बदल जाती हैं, लेकिन ‘सिकंदर’ के मामले में यह बदलाव दर्शकों को रास नहीं आया।
उम्मीदों पर पानी फिरा
‘टाइगर 3’ के बाद फैंस को उम्मीद थी कि सलमान खान ‘सिकंदर’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देंगे। फिल्म में रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे। बावजूद इसके, कमजोर स्क्रिप्ट और बदलावों की वजह से फिल्म दर्शकों को कनेक्ट करने में नाकाम रही।
