T20 वर्ल्ड कप 2026: क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है।
सरकार का कड़ा रुख और ICC का अल्टीमेटम
बांग्लादेश के युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि यह फैसला सरकार का है। उन्होंने कहा कि भारत में सुरक्षा स्थिति टीम के लिए अनुकूल नहीं है।
BCB ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मांग की थी कि उनके ग्रुप मैच श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं। हालांकि, ICC ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि भारत में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। ICC ने बांग्लादेश को सख्त अल्टीमेटम दिया था कि यदि वे निर्धारित शेड्यूल पर भारत नहीं आते, तो उनकी जगह किसी दूसरी टीम को शामिल कर लिया जाएगा।
BCB को झेलना होगा भारी आर्थिक नुकसान
इस फैसले के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों का वित्तीय घाटा उठाना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार:
* ICC रेवेन्यू शेयर: सालाना मिलने वाले राजस्व में से लगभग 240 करोड़ भारतीय रुपए (325 करोड़ बांग्लादेशी टका) का नुकसान होगा।
* कुल आय में गिरावट: प्रसारण अधिकार और स्पॉन्सरशिप छिनने से इस वित्तीय वर्ष में बोर्ड की कुल कमाई में 60% या उससे ज्यादा की गिरावट आ सकती है।
* खिलाड़ियों पर असर: खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस, बोनस और वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से हाथ धोना पड़ेगा।
द्विपक्षीय सीरीज पर मंडरा रहे संकट के बादल
इस विवाद का असर केवल वर्ल्ड कप तक सीमित नहीं रहेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी द्विपक्षीय सीरीज (Bilateral Series) पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है।
* भारत द्वारा अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा रद्द किया जा सकता है।
* यह दौरा पहले 2025 में होना था, जिसे आगे बढ़ाकर 2026 किया गया था। हाल ही में BCB ने इसका शेड्यूल भी जारी किया था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अब इस सीरीज का होना नामुमकिन लग रहा है।
