जालंधर (देहात): पंजाब में खराब मौसम और भारी बारिश के बावजूद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। शुक्रवार को जालंधर के आदमपुर-अलावलपुर रोड पर स्थित गांव डोला के पास पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
- कैसे हुई शुरुआत: अलावलपुर चौकी इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। तभी उन्होंने एक संदिग्ध बाइक सवार को देखा।
- बचाव और फायरिंग: पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण उसकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।
- जवाबी कार्रवाई: पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी की बाजू में लगी। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।
आरोपी की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लवप्रीत उर्फ लभी (निवासी भुलत्थ) के रूप में हुई है। वह पिछले महीने हुई एक बड़ी वारदात में फरार चल रहा था:
- पिछली वारदात: 19 दिसंबर को भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर कॉलेज प्रधानगी को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था।
- अंधाधुंध फायरिंग: उस दौरान तीन कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने करीब 12 से 15 राउंड गोलियां चलाई थीं, जिसमें दो युवक (गुरप्रीत गोपी और सौरव) गंभीर रूप से घायल हुए थे।
- पुलिस की कार्रवाई: इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों (जतिंदर और रक्षित) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि लवप्रीत तब से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
घायल बदमाश लवप्रीत को इलाज के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और हथियारों के स्रोत के बारे में जानकारी जुटाएगी।
