सुशांत के सपनों को पिता देंगे नई उड़ान

Entertainment

Entertainment Desk: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की यादों को संजोने और युवाओं को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। उनकी 21 जनवरी को मनाई गई बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर उनके पिता ने एक नए संस्थान के गठन का ऐलान किया है।

‘सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल क्लब एंड फिल्म डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट’

सुशांत के पिता, कृष्णा कुमार सिंह ने अपने बेटे के सपनों और उनकी रचनात्मक सोच को जिंदा रखने के लिए इस संस्थान की नींव रखी है।

* उद्देश्य: कला, संस्कृति और सिनेमा में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देना।

* कोर्स: यहाँ एक्टिंग, डायरेक्शन, राइटिंग और फिल्म निर्माण से जुड़ी तकनीकी शिक्षा दी जाएगी।

* लोकेशन: संस्थान का ऑफिस बिहार की राजधानी पटना (कंकड़बाग हाउसिंग कॉलोनी) में बनाया गया है, जहाँ विभिन्न वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी।

* फाउंडिंग मेंबर्स: इस संस्थान को चलाने वाली टीम में सुशांत के पिता के साथ परिवार के अन्य सदस्य (प्रमोद कुमार सिंह, प्रो. बीएन सिंह, अरुण सिंह आदि) शामिल हैं।

एक अधूरा सफर और न्याय का इंतज़ार

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था।

* विवाद: इस केस के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 27 दिन जेल में बिताने पड़े थे, हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई।

* मौजूदा स्थिति: सुशांत की मौत के करीब 6 साल बीत जाने के बाद भी जांच एजेंसियां किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची हैं और उनके प्रशंसकों को आज भी फाइनल रिपोर्ट का इंतज़ार है।

यह संस्थान न केवल सुशांत को एक श्रद्धांजलि है, बल्कि उन उभरते कलाकारों के लिए एक उम्मीद की किरण भी है जो बिहार और अन्य छोटे शहरों से आकर सिनेमा की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *