CM योगी को श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समागमों में शामिल होने का दिया निमंत्रण

Punjab

चंडीगढ़: 9वें पातशाह गुरु तेग़ बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागमों में शामिल होने के लिए देशभर के नेताओं को आमंत्रित करने के क्रम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और तरुनप्रीत सिंह सौंद ने शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें औपचारिक निमंत्रण दिया।

मंत्री अमने अरोड़ा ने कहा, “श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब की शहादत भारत के बहुलवादी समाज के सिद्धांतों की नींव है। उस समय राजधानी में गुरु साहिब जी की शहादत ने उनकी विरासत को सदा के लिए भारत की आत्मा में समा दिया। इन समागमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति राष्ट्रीय एकता का सशक्त प्रतीक होगी और गुरु तेग़ बहादुर साहिब द्वारा अत्याचार के विरुद्ध डटकर संघर्ष करने और सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा के सिद्धांत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” योगी आदित्यनाथ ने ससम्मान निमंत्रण स्वीकार करते हुए पंजाब सरकार की इस नेक पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने गुरु तेग़ बहादुर की अतुलनीय एवं अद्वितीय विरासत को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *