चंडीगढ़: पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी का 11 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीतने वाला विजेता 4 दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार सामने आ गया है। यह किस्मत का सिकंदर राजस्थान के जयपुर में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाला अमित (अमित सेहरा) है।
मंगलवार को अमित अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब स्टेट लॉटरीज ऑफिस पहुंचा और अपने 11 करोड़ के इनाम के लिए लॉटरी क्लेम की। जल्द ही सरकार द्वारा उन्हें चेक सौंपा जाएगा।
रातों-रात करोड़पति बने अमित ने अपनी जिंदगी के संघर्ष को बयां करते हुए कहा, “मैं गलियों में आलू-टमाटर बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता हूं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मेरी लॉटरी निकली है।”
भावुक अमित ने कहा, “कभी रेहड़ी लगाते समय पुलिस वालों से गालियां तक सुननी पड़ती थीं। मैं हनुमान जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल बना दिया। मैंने जिंदगी में पहली बार यह टिकट खरीदा था।” उन्होंने बताया, “यहां (चंडीगढ़) आने के लिए मेरे पास किराए के पैसे भी नहीं थे। मैं लोगों से उधार लेकर यहां पहुंचा हूं। अब मेरी किस्मत पूरी तरह बदल गई है।”
अमित सेहरा ने यह भी बताया कि यह लॉटरी टिकट खरीदने के पैसे भी उन्हें उनके एक दोस्त ने दिए थे। अमित ने दरियादिली दिखाते हुए ऐलान किया कि वह इस इनामी राशि में से अपने दोस्त की दोनों बेटियों को 50-50 लाख रुपए (कुल एक करोड़) देंगे और उनका कन्यादान भी खुद करेंगे।
