पंजाब: नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा दल छावनी में शीश नवाया। उन्होंने गुरमर्यादा अनुसार श्री अखंड पाठ साहिब के आरंभ के अवसर पर अकाल पुरख का आशीर्वाद लिया और ‘सरबत दे भले’ की अरदास में शामिल हुए। दोनों नेताओं ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब जी का शांति और साझेपन का संदेश पूरी मानवता के लिए एक रोशनी की मीनार है।
मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, वह मानव इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ‘हिंद की चादर’ गुरु साहिब के आदर्शों पर चलते हुए जाति, रंग और नस्ल के भेदभाव से ऊपर उठकर समाज की सेवा करें। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार गुरु साहिब की शिक्षाओं को अपनाते हुए जन-कल्याण के कार्यों में लगी है और यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें इन ऐतिहासिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का अवसर मिला। उन्होंने 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले समागमों में संगत से बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की।
