श्री आनंदपुर साहिब: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज विरासत-ए-खालसा परिसर से राज्य स्तरीय रक्तदान और पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महान गुरु साहिबान ने ‘पवन गुरु पानी पिता, माता धरति महत’ का जो संदेश दिया था, उस पर अमल करते हुए पौधारोपण करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का सबसे उत्तम तरीका है। उन्होंने कहा कि पंजाब को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए आगे आना चाहिए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अंगदान करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि नौवें गुरु साहिब द्वारा दिखाई गई निस्वार्थ सेवा और त्याग की भावना को जीवन में उतारना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। भगवंत सिंह मान ने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया और कहा कि हर रक्तदाता किसी न किसी के लिए नायक है। उन्होंने वहां मौजूद रक्तदाताओं से मुलाकात कर समाज में उनके योगदान की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह मुहिम लोगों को अंगदान और रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों के लिए प्रेरित करेगी।
