चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अकाली दल पर तीखा हमला बोला है। ‘आप’ पंजाब के महासचिव और मीडिया इंचार्ज बलतेज पन्नू ने कहा कि अदालत के फैसले ने स्पष्ट कर दिया है कि मजीठिया के खिलाफ दर्ज केस गंभीर है और उनकी धमकियां या रसूख काम नहीं आया। पन्नू ने कहा कि ए.जी. ऑफिस की टीम ने अदालत में मजबूती से पक्ष रखा, जिससे अदालत यह समझ गई कि अगर मजीठिया को रिहा किया गया, तो वे गवाहों को धमका सकते हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल का यह प्रचार कि चालान के बाद जांच खत्म हो गई है, पूरी तरह गलत साबित हुआ है।
पन्नू ने अकाली-भाजपा शासन (2007-17) के दौरान पंजाब में नशे के फैलाव और मजीठिया के रसूख का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में पंजाब की जवानी बर्बाद हुई थी। उन्होंने आय से अधिक संपत्ति के मामले में काले धन के स्रोतों पर सवाल उठाए और कहा कि अकाली दल को लगता था कि वे हमेशा राज करेंगे, इसलिए उन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाईं। पन्नू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी तंज कसते हुए कहा कि आज वे बादलों का बचाव करके अपनी पुरानी मिलीभगत को खुद साबित कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि मान सरकार किसी भी नशा तस्कर या उनके सरपरस्त को बख्शने के मूड में नहीं है और यह फैसला उसी दिशा में एक मोहर है।
