मोहाली: एसएएस नगर (मोहाली) पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और मनदीप स्पेन के मॉड्यूल पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बैकवर्ड-लिंकेज जांच के आधार पर इस गैंग के एक और सहयोगी रजत कुमार उर्फ राजन को गिरफ्तार किया है। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि आरोपी के पास से सात पिस्तौल और सत्तर जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी 12 और 26 नवंबर को हुई पुलिस मुठभेड़ों और गिरफ्तारियों की अगली कड़ी है, जिसमें पुलिस ने शूटरों को पकड़ा था। जांच के दौरान रजत कुमार की भूमिका सामने आई थी, जो गैंग के अन्य सदस्यों के लिए हथियार, आवास और परिवहन का इंतजाम करता था।
आरोपी रजत कुमार पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह 2019 में जेल में रहने के दौरान गैंगस्टरों के संपर्क में आया था और अब सीधे मनदीप स्पेन के निर्देशों पर काम कर रहा था। पुलिस ने उसे डेराबस्सी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि इस मॉड्यूल के अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कुल नौ पिस्तौल व 80 कारतूस बरामद हो चुके हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से गैंगस्टरों को लॉजिस्टिक और वित्तीय मदद पहुंचाने वाले नेटवर्क का बड़ा खुलासा होगा।
