CM मान का बड़ा ऐलान— ‘महिलाओं को मिलेंगे ₹1000 महीना’; श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लापता स्वरूपों की बरामदगी पर विपक्ष को घेरा

Punjab

चंडीगढ़ : माघी के पावन अवसर पर पंजाब के सीएम मान ने श्री मुक्तसर साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा श्री टूटी गांडी साहिब में माथा टेका और विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मान ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 169 लापता स्वरूपों के मिलने को कोई उपलब्धि नहीं, बल्कि सरकार का कर्तव्य बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वरूपों का प्रकाशन और रखरखाव शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की जिम्मेदारी है, लेकिन अकाली दल के कारण संबंधित संस्थाएं अपने कर्तव्य निभाने में विफल रहीं।

सीएम मान ने कहा कि एसआईटी द्वारा 328 लापता स्वरूपों की जांच की जा रही थी, जिनमें से 169 स्वरूप एक धार्मिक स्थल के पास से बरामद किए गए हैं। इनमें से 139 स्वरूपों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर लापरवाही और पाप है, जिसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार आगामी बजट में महिलाओं को ₹1000 प्रति माह आर्थिक सहायता देने की योजना के लिए प्रावधान करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब की जनता से किया गया हर वादा निभाया है और आगे भी सभी वादे पूरे किए जाएंगे। सीएम मान ने कहा कि यह सरकार आम लोगों की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

माघी के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए सीएम मान ने कहा कि यही वह पावन भूमि है जहां भाई महा सिंह जी के नेतृत्व में सिख योद्धाओं ने बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि यह स्थान अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है और दुनिया भर के सिखों के दिलों में बसता है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा कि पुरानी सरकारें सत्ता में आते ही पंजाब को लूटने का सपना देखती थीं। आम आदमी पार्टी का ‘झाड़ू’ प्रतीक राजनीति की गंदगी साफ कर रहा है, इसी कारण पारंपरिक पार्टियां घबराई हुई हैं। उन्होंने कहा कि वे एक साधारण परिवार से आते हैं, यही बात विरोधियों को हजम नहीं हो रही है।

सीएम मान ने कहा कि इस विशाल जनसभा में उमड़ा जनसैलाब यह साबित करता है कि जनता सरकार की नीतियों से खुश है और दोबारा आम आदमी पार्टी को मौका देने का मन बना चुकी है। उन्होंने दावा किया कि अकाली दल द्वारा बसों में लाए गए लोग भी आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल हो गए।

शासन और विकास पर बोलते हुए सीएम मान ने बताया कि अब तक 63 हजार से अधिक युवाओं को बिना किसी सिफारिश और भ्रष्टाचार के सरकारी नौकरियां दी गई हैं। 10 हजार से अधिक नए पुलिस कर्मियों की भर्ती की जा रही है, 881 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं और 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि 19 टोल प्लाजा बंद कर रोज़ाना ₹64 लाख की बचत करवाई जा रही है।

सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस ऐतिहासिक जनसभा से साफ है कि पंजाब की जनता ने फिर से सीएम मान के नेतृत्व वाली सरकार को चुनने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों की देशभर में सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *