टोरंटो: कनाडा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहाँ पंजाब के संगरूर से अपने बेहतर भविष्य के लिए कनाडा गई 27 वर्षीय अमनप्रीत कौर की हत्या कर दी गई है। कनाडाई पुलिस को उसका शव ओंटारियो के लिंकन से बरामद हुआ है।
पुलिस ने हत्या के आरोपी की पहचान 27 वर्षीय मनप्रीत सिंह के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कनाडाई पुलिस ने उसे ‘मोस्ट वांटेड’ घोषित कर दिया है। फिलहाल, पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।
संगरूर में अमनप्रीत कौर के शोकाकुल परिवार ने बताया कि उनकी बेटी बहुत होनहार थी और कनाडा के एक अस्पताल में काम कर रही थी। वह साल 2021 में स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी और कुछ ही समय में उसे वहां की स्थायी नागरिकता (पीआर) मिलने वाली थी।
परिवार के मुताबिक, “उसने हमें कभी अपनी किसी अंदरूनी परेशानी के बारे में नहीं बताया। वह हमेशा हमसे खुश होकर बात करती थी और कनाडा में बहुत मेहनत कर रही थी। अपनी मेहनत से उसने वहां एक कार भी खरीद ली थी और अपनी अच्छी जिंदगी जी रही थी।”
अमनप्रीत के पिता ने नम आंखों से बताया कि उनकी बेटी हमेशा उनसे प्यार से बात करती थी। वह भारत आने के लिए बहुत उत्साहित थी और उसने कहा था कि जैसे ही उसे पीआर मिलेगी, वह सबसे पहले भारत आएगी। परिवार ने कहा कि उन्हें उस युवक (आरोपी मनप्रीत) के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिसने उनकी बेटी की जान ली है।
वहीं, अमनप्रीत के चाचा ने बताया कि कनाडा में 20 तारीख को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। इसके बाद जब पुलिस ने पूरी छानबीन की, तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। गुमशुदगी की रिपोर्ट के दो दिन बाद पुलिस को उसका शव मिला। पीड़ित परिवार ने अब पंजाब सरकार से भी इस मामले में मदद की गुहार लगाई है।
